Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट शिक्षा सहरसा सुपौल

क्लास में सो रही शिक्षिका का फोटो लिया तो प्रिंसिपल को भाई से पिटवाया

सहरसा/पटना : सुपौल जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपने भाई को स्कूल के गेट के बाहर बुलाकर अपने ही हेडमास्टर साहब की जमकर धुनाई करवा दी। हेडमास्टर साहब का कसूर यह था कि उन्होंने एक दिन पहले क्लास में सो रही उस शिक्षिका का फोटो खींच लिया था। जब इस बात की जानकारी शिक्षिका को हुई तो वह भड़क गई और हेडमास्टर से गाली—गलौज करने लगी। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन छुट्टी के समय उसने अपने भाई को गेट पर बुलवा लिया और उनकी पिटाई करवा दी।

मामला छातापुर के झाखड़गढ़ मकतब मध्य विद्यालय का है। यहां विभागीय आदेश के बावजूद कक्षा चार की शिक्षिका साजदा खातून क्लास में कुर्सी पर बैठे—बैठे सो रही थी। जब बच्चों ने इसकी शिकायत प्रभारी हेडमास्टर रईस आलम से की तो वे वहां गए और सोती हुई शिक्षिका का मोबाइल में फोटो खींच लिया। इसी बात पर टीचर भड़क गई और भाई से उन्हें पिटवा दिया। फिलहाल पीएससी में भर्ती प्रभारी हेडमास्टर ने स्थानीय थाने में शिक्षिका और उसके भाई के खिलाफ शिकायत प्रत्र दिया है जिसपर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।