शिक्षक बहाली का शेड्यूल जारी, फरवरी में होगी काउंसलिंग

0

पटना : बिहार में हाई स्कूल में शिक्षक बहाली को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने छठे चरण की बहाली को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। इस चरण में कुल 32714 शिक्षकों की बहाली होनी है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक मैरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 3 फरवरी तक कर दिया जाएगा और 8 फरवरी से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, इसके उपरांत अंतिम रूप से जिन अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

swatva

जिला परिषद के लिए 11 फरवरी को काउंसलिंग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उनके मुताबिक जिला पंचायत के लिए मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थियों को 10 फरवरी के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जबकि जिला परिषद के लिए 11 फरवरी को काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद और शहरी निकाय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद 14 फरवरी को जारी की जाएगी। जबकि 15 फरवरी को मेरिट लिस्ट और पोस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों और खाली रहे पदों की जानकारी जिले के एन आई सी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।

जिला परिषद में नियोजित अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को नियोजन पत्र

17 और 18 फरवरी को अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा। नगर निकाय में नियोजित अभ्यर्थियों को 17 फरवरी और जिला परिषद में नियोजित अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को नियोजन पत्र दे दिया जाएगा।

औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 10 जनवरी तक

वहीं, औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 10 जनवरी तक कर लिया जाएगा इस सूची पर आपत्ति एक 11 से 25 जनवरी के बीच की जाएगी। इसके बाद 1 फरवरी तक किसी भी तरह की आपत्ति का समाधान कर लिया जाएगा। अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 3 फरवरी तक किया जाएगा और 8 फरवरी से नगर निगम के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा नगर परिषद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनकी काउंसलिंग 9 फरवरी को होगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here