Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राज्य में जल्द शुरू होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया, सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों के लिए विज्ञापन

पटना : बिहार में 7वें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर गुरुवार को एक बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता खुद राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव करेंगे। इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव और सभी निदेशक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में राज्यभर के डीएम से मांगी गई रिक्तियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर शेड्यूल जारी करने की तिथि पर भी चर्चा होगी।

इस सातवें चरण के शिक्षक प्रक्रिया में सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। इसको लेकर विभाग अगस्त के पहले सप्ताह से बहाली प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लेकर सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।

बता दें कि, बिहार के तकरीबन 72 हजार विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक के 90 हजार 762 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी। जो लगभग 18 अप्रैल 2022 तक यानी 34 महीने चली। हालांकि, इस दौरान न्यायिक और तकनीकी परेशानियों की वजह से कई बार नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख टली और आधा दर्जन से अधिक बार नियुक्ति का नया शेड्यूल जारी हुआ।

इसके उपरांत चार काउंसिलिंग तारीखों के बावजूद कुल खाली रिक्तियों में से करीब 51 हजार शिक्षकों के पद खाली रह गए हैं। इनमें बड़ी संख्या महिला और आरक्षित कोटि के पदों की है, जिनपर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले।ऐसे में अब सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जिसको को लेकर गुरुवार को विभाग की अहम बैठक बुलाई गई है।