Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

नौकरी मांग रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना : शिक्षक अभ्यर्थियों को आज पुलिस ने राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर दौड़ा—दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। सीटेट/बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण बहाली के लिए आज पटना में प्रदर्शन के लिए निकले थे। वे पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए जा रहे थे।

इसी के दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज कर बुरी तरह पीटा। बताया जाता है कि कई अभ्यर्थी बुरी तरह घायल हैं और कुछ की हालत गंभीर है। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने 2019 में ही नियोजन के लिए आवेदन भरा, लेकिन आज तक बहाली नहीं की गई।

बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि महागठबंधन की सरकार इस ढिंढोरे के साथ बनाई गई थी कि राज्य में 10 लाख रोजगार देंगे। लेकिन सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कई शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों की हालत खराब है और पुलिस उन्हे अस्पताल लेकर गई है।