नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ फिर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी, विधानसभा मार्च
पटना : महागठबंधन सरकार के खिलाफ आज शुक्रवार को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने फिर जोरदार प्रदर्शन किया। आज राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जुटे। इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह की अभ्यर्थियों की धमकी को देखते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू किया है। शिक्षक अभ्यर्थी डाकबंगला चौक से विधानसभा मार्च करने की जिद पर अड़े हुए हैं।
पटना में जोरदार प्रदर्शन
शिक्षक अभ्यथी 7वें चरण की शिक्षक बहाली में देरी और नीतीश कैबिनेट से इसे मंजूरी में हो रहे विलंब से नाराज हैं। जैसे ही आज पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जुटान हुआ, पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया। अभ्यर्थियों की योजना विधानसभा मार्च कर वहां जोरदार प्रदर्शन करने की थी। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वोट बैंक की सियासत के लिए शिक्षा मंत्री राजनीति कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार केवल आश्वासन ही दे रही है। जबकि मंत्री सियासत में मशरुफ हैं। कुछ काम नहीं हो रहा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली के लिए निर्णय होगा। 10 लाख नौकरी दी जाएगी। लेकिन महागठबंधन सरकार बने आठ महीने हो गए। तेजस्वी यादव ने हम लोगों को धोखा दिया है।