Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

तय वक्त पर ही होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, CEC ने कर दिया क्लियर

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में यह साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को नियत वक्त पर करवाने के लिए चुनाव आयोग, राज्य और जिला प्रशासन तैयारियां को अंतिम रूप दे रहा है। कोरोना वायरस के कारण मतदाताओं के चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने पर कोई प्रभाव ना पड़े, इसके लिए एसएमएस, सोशल मीडिया, एडवर्टिजमेंट और टेलीविजन के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूकता के कदम उठाये जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के दौरान इनका पालन करना होगा।
बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच भी चुनाव सही तरीके से संपन्न हो सके इसको लेकर बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य में 33797 एक्स्ट्रा पोलिंग बूथ बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने पहले ही एक बूथ पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 निर्धारित कर दी है। अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाने के फैसले के साथ ही बिहार में एक बूथ पर औसत वोटरों की संख्या 985 से घटकर 678 हो जाएगी।