75 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नहीं देना होगा टैक्स, NRI को भी छूट

0

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश किया गया। इस बार कोरोना संकट के दौर में पेश हुए बजट से भारत की रुकी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए हर किसी को कुछ ना कुछ नई उम्मीदें थी। इसके लिए टैक्स, रोजगार, शिक्षा, कृषि जैसे तमाम चीजों पर लोगों की नजरें थी।

इस बीच इस बार के बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण द्वारा वृद्ध आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष ऐलान किया गया है। इस ऐलान में कहा गया है कि अब सीनियर सिटीजन लोगों को टैक्स नहीं देना होगा।

swatva

दरसअल वृद्ध आयु वर्ग के लोगों के ऐलान किया गया है कि 75 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ITR नहीं भरना होगा। इसके साथ ही इस बार के बजट में एनआरआई लोगों को भी राहत मिला है । इन लोगों के लिए निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि इन लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किल होती है। इसलिए इन लोगों को डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here