Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

टाटा बनाएगी नई संसद भवन, इतने करोड़ में बनेगा लोकतंत्र का मंदिर

दिल्ली: काफी लंबे समय से देश में नए संसद भवन के निर्माण की बात कही जा रही थी। लेकिन, अब नए संसद के निर्माण का रास्ता साफ़ हो गया है। संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने हासिल कर लिया है। टाटा को यह अनुबंध 861.90 करोड़ में मिला है। सेंट्रल विस्टा के तहत होने वाले इस निर्माण कार्य के लिए सरकार ने बोलियां मंगवाई थी।

इसके तहत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड,उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शामिल थी। लेकिन, संसद बनाने की बोली टाटा प्रोजेक्ट्स को मिली है।

जानकारी के मुताबिक नई संसद बिल्डिंग का काम इस मानसून सत्र के बाद शुरू हो सकता है। नई संसद भवन मौजूदा संसद के सामने ही होगा। नए संसद भवन का निर्माण 9.5 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। नए संसद भवन को लेकर कहा जा रहा है आने वाले कुछ सालों के बाद नए परिसीमन में कुछ संसदयीय क्षेत्र बढ़ेंगे तो उस लिहाज से सांसदों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है। इसलिए इन सारी चीजों को ध्यान में रखकर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है।