Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

तस्कर गैंग के चंगुल से भागी लड़की पहुंची पटना

पटना : बिहार समाज महिला की अध्यक्ष निवेदिता झा ने आज पटना में एक प्रेस कांफ्रेस कर बताया की मानव तस्कर गैंग बिहार की लडकियों को राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में शादी, नौकरी और कई तरह के लुभावने वादे कर उन्हें ले जाते है और उन्हें बेच देते है। निवेदिता झा बिहार समाज की अध्यक्ष है उन्होंने बताया की राज्य में खरीद-फरोख्त करने वाले कई गिरोह सक्रीय है। मामला पटना का है जिसमे पत्रकार नगर की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर उसे राजस्थान लेजाकर बेच दिया गया था। लड़की के परिवारवालो ने उसके गायब होने की प्राथमिकी पिछले वर्ष 7 दिसंबर 2018 को दर्ज कराई थी। लड़की ने अपने पिता की तबियत ख़राब होने की बात कहकर किसी तरह उनके चंगुल से बहार निकली और जान बचाकर पटना पहुंची। उसने अपनी आपबीती पुलिस और निवेदिता झा को बताया। उसने यह भी बताया की उसके जैसी वहां कई और लड़किया भी थी।

प्रेस कांफ्रेस में निवेदिता झा के साथ अनिता मिश्रा(सचिव), रामपरी, मधु और मोना ने भी सरकर से मानव तस्करी करनेवाले गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मानव तस्कर गिरोह के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे संवेदनशील  मामलो में पुलिस को अपनी सक्रीय भूमिका निभानी चाहिए।