डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे तारकिशोर, सुमो बोले- कोई छीन नहीं सकता…
पटना: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनडीए के विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। वहीँ, भाजपा विधायक दल का नेता तारकिशोर प्रसाद सिंह को चुना गया है। वहीं, बेतिया से भाजपा विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया है।
इस बीच डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे तारकिशोर प्रसाद का नाम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार मोदी को इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाएगा। इस बीच सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर सबसे पहले तारकिशोर प्रसाद को बधाई देते हुए ट्वीट करा कहा कि तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) November 15, 2020