पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है।
तरकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद परिवारवाद और राजतंत्र के रूप में काम करती है। जिस प्रकार राजतंत्र में पिता, पुत्र और भाई के बीच संघर्ष चलता है उसी तरह का संघर्ष राजद में फिलहाल चल रहा है।
उन्होंने कहा कि राजद पारिवारवाद और राजतंत्र के रूप में काम करती हैं। जिस प्रकार राजतंत्र में पिता, पुत्र और भाई के बीच संघर्ष चलता है उसी तरह का संघर्ष राजद में फिलहाल चल रहा है। जबकि हमारी पार्टी सिद्धात के रूप में काम करती है। इसलिए मैं किसी व्यक्ति के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता। यदि लालू जी को किसी ने बंधक बना लिया है तो बड़े पुत्र के नाते तेजप्रताप कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में बहुत कुछ कहने और बताने की आवश्यकता नहीं हैं।
दरअसल,लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया था कि कुछ लोगों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बना कर रखा है। उन्होंने कहा था कि मैंने लालू जी से कहा था कि, आप पटना चलिए और मेरे साथ ही रहिए। कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। हालांकि तेजप्रताप यादव ने अपने इस बयान में किन्हीं का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बात मतलब उनके छोटे भाई को लेकर ही निकला जा रहा है।