Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

तरकारी महोत्सव में नवादा के सिन्घौली समूह ने लहराया परचम

नवाद : जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत सोनसा पंचायत के सिंघौली गांव के जय बुद्ध कृषक हित समूह के प्रदर्शन क़ो पटना के ज्ञान भवन में राज्य स्तरीय सब्जी जैविक खेती में एक नंबर पर रहा।

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सराहते हुए कहा कि किसान हमारे बिहार में कड़ी मेहनत कर सब्जी का उपज कर लोगो तक पहुचते है। उन्होंने तरह -तरह के सब्जियों को घूम-घूम कर अवलोकन किया।

जिसमें बहुत तरह के सब्जी जैसे बैगन, मूली, मिर्चा, लौकी, फूलगोभी, बंदा गोभी गाजर, कुंडो, पपीता , ओल,करैला,आलू, सकरकंद, खीरा, टमाटर, प्याज एवं बहुत सारे सब्जियां देख खुश हुए। इस महोत्सव में पूरे बिहार के लोग आए हुए थे। जिनमें हिसुआ के सिंगोली गांव के जय बुद्ध कृषक समूह नम्बर वन पर रहा।

समूह के अध्यक्ष मोसाफिर प्रसाद कुशवाहा ,सचिव मनोज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रयाग चौधरी एवं जयकांत कुमार , संजय वर्मा,  तुंगी अध्यक्ष प्रेम कुमार, सचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष शाहिद, एवं रजौली अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, सचिव महेश कुमार एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अंगत कुमार भी वहां किसान भाइयों के साथ मिलकर लाने एवं ले जाने में उनका भरपूर सहयोग किया।