तमिलनाडु CM ने तेजस्वी को फंसाया, कहा-बिहारी भाइयों की रक्षा करेंगे

0

पटना : तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई और हत्या की घटनाओं को पूरी तरह फर्जी करार देने वाले तेजस्वी यादव को आज तब बड़ा झटका लगा जब चेन्नई में वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालीन ने बयान दिया कि उनकी सरकार अपने बिहारी भाइयों की रक्षा करेगी। साथ ही तमिलनाडु सरकार ने पांच—पांच हेल्पलाइन नंबर और एक टोल फ्री नंबर जारी कर बिहारी मजदूरों को हरसंभव मदद करने का वादा किया है।

पांच हेल्पलाइन व एक टोल फ्री नंबर जारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मामले में गलतबयानी और बिहार की जनता को गुमराह करने के मामले में फंस गए हैं। तमिलनाडु सीएम के ताजा बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया कि मामले में कुछ न कुछ सच्चाई है जिसे तेजस्वी ने सिरे से नकार दिया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बिहार सीएम नीतीश से फोन पर बात भी किया और कहा कि बिहारी मजदूरों को डरने की कोई जरूरत नहीं। अगर कोई उन्हें धमकाता है तो वे हेल्पलाइन नंबरों पर बात कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर है 4222300970, 9498181213, 9498181212, 8190000100, 7708100100। इसके अलाव टोल फ्री नंबर 1077 पर भी मदद मांगी जा सकती है।

swatva

तेजस्वी ने पूरे मामले को फर्जी कहा था

विदित हो कि कल शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में बयान दिया था कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले जैसी कोई घटना हुई ही नहीं। तमिलनाडु के नाम पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे सब फर्जी हैं। इसके बाद बिहार विधानसभा में खूब हंगामा शुरू हो गया और भाजपा विधायकों ने वॉकआउट कर दिया था। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश ने भाजपा विधायकों से बात कर अपना स्टैंड भी तेजस्वी से अलग कर लिया और वहां आज जांच टीम भेज दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here