नूपुर शर्मा के सच को दबाने वालों का तालीबानी कांड, Udaipur में निर्मम मर्डर
नयी दिल्ली : राजस्थान के उदयपुर में एक मासूम टेलर कन्हैयाल को तालीबानी तरीके से सिर्फ इसलिए चाकू से गोद दिया गया क्योंकि उसने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। ग्राहक के रूप में पहुंचे हत्यारों ने उसके गर्दन पर चाकू से 10 और पूरे शरीर पर एक के बाद एक कुल 26 वार किये। ये घटना महज एक अपराध नहीं, बल्कि नूपुर शर्मा के सच को दबाने वालों के असल मंसूबों की नुमाइश है। फिलहाल दोनों आरोपियों—मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पाकिस्तानी सुन्नी संगठन से जुड़े हैं हत्यारे
जिस तरह से दोनों हत्यारों ने निर्दोष कन्हैया लाल की हत्या के बाद बजाप्ता वीडियो रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर जारी किया उससे किसी बड़ी साजिश की आशंका मिलती है। इसे देखते हुए मामले की जांच NIA को सौंपी गई है। पता चला है कि दोनों आरोपियों का संबंध पाकिस्तान से संचालित होने वाले एक सुन्नी मुस्लिम संगठन ‘दावत—ए—इस्लामी’ से है। यह संगठन इस्लाम का प्रचार—प्रसार करता है और 194 देशों में यह फैला हुआ है। भारत में इसके सदस्य इस्लाम के प्रचार के नाम पर धर्मांतरण में भी पाये गए लेकिन विभिन्न सरकारों ने इसपर ध्यान नहीं दिया।
कवि कुमार विश्वास ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इसबीच कवि कुमार विश्वास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए जो जहर हवा में फैलाया गया, उसी का नतीजा है कि जिस देश को लोग धार्मिक सौहार्द का प्रतीक मानते थे, वहां अब धर्म के नाम पर ये हो रहा है। उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा—’दिमाग़ सुन्न है। उदयपुर की घटना केवल एक इंसान की हत्या नहीं है बल्कि मनुष्यता की हत्या है। मज़हबी कट्टरता के खेत में जो ज़हर सियासत ने बोया उसके हत्यारे-झाग चौखट तक आ पहुंचे हैं। वक़्त हाथ से निकले उससे पहले देश को सोचना पड़ेगा। देश की सोचिए उत्तेजना से बचिए, समय सबका हिसाब करेगा’।