पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की ओर से पत्नी एश्वर्या राय से तलाक के लिए दिए गए आवेदन पर गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में न तेजप्रताप पहुंचे और न उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय। जानकारी के मुताबिक दोनों की ओर से पक्ष रखने के लिए उनके वकील कोर्ट में पहुंचे हुए थे। कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान 18 फरवरी को तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों को सदेह कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। बीते वर्ष नवंबर महीने में तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद परिवार ने उन्हें लगातार मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कोर्ट ने उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी कर आज सुनवाई के लिए बुलाया था। सुनवाई के दौरान तेजप्रताप के भी कोर्ट में मौजूद रहने की उम्मीद जतायी जा रही थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इससे पहले 8 जनवरी को तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर होने वाली सुनवाई टल गयी थी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity