सारण : छपरा जिलांतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल पर आज एक कार सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचाना मुजफ्फरपुर जिले के सहजानंद कॉलोनी निवासी आनंद मिश्रा के भतीजे चंद्र किशोर मिश्रा, मुजफ्फरपुर के कटरा निवासी राजेंद्र सिंह तथा कार चालक मऊ निवासी रफी अली के रूप में की गई। श्री मिश्र उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
हादसे के बाद कार ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक ने कार को ट्रक की बॉडी से निकालने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसी हालत में ट्रक ड्राइवर अपना वाहन भगा ले गया, ताकि किसी तरह कार उसकी ट्रक से अलग हो जाए। इस क्रम में वह रेवा घाट से घसीटते हुए कार को लेकर मुजफ्फरपुर के सरैया तक पहुंच गया। जब कार इतने पर भी ट्रक से अलग नहीं हुई, तब चालक वहीं ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मकेर पुलिस तथा मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना की पुलिस के बीच घटनास्थल को लेकर विवाद होने लगा कि घटना छपरा जिले में हुई, लेकिन ट्रक मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में मिला। तीनों शवों को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं ट्रक में फंसी कार को जेसीबी की सहायता से पुलिस की मौजूदगी में निकलवाया गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity