तबलीग़ी जमात की करतूतों पर बबीता फोगाट ने किया ट्वीट, कहा सच सुनने की डालो आदत
पटना/हरयाणा : पहलवान व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने जमातियों की करतूतों पर एक ट्वीट किया जिससे विवाद पैदा हो गया है। तबलीग़ी जमात पर किये गए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी। बबीता फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल से तबलीग़ी जमातियों को जाहिल करार देते हुए कोरोना संक्रमण फ़ैलाने वाला बताया। इस ट्वीट के तुरंत बाद वह ट्रोल होने लगी। ट्रोल के बाद उन्होंने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बतया कि हरयाणा में कोरोना के अबतक 207 मामले सामने आए है जिसमें से 121 संक्रमित मरीजों का संबंध तबलीग़ी जमात से है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि वह किसी के ट्रोल से डरनेवाली नहीं है जो ट्वीट किया है उसपर कायम हूँ। उन्होंने कहा कि वह सच हमेशा से बोलती रही है और आगे भी बोलेंगी जिन्हे सच सुनने की आदत नहीं है वह अपनी आदत सुधर ले
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
उन्होंने कहा कि वह ट्विटर पर कुछ भी गलत नहीं लिखी है। अगर तबलीग़ी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण नहीं फैलाया तो वह नंबर एक पर कैसे है। अगर उन्होंने कोरोना का संक्रमण नहीं फैलाया होता तो देश में अबतक लॉक डाउन समाप्त हो गया होता। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि उन्होंने जो भी ट्वीट किया है वह सही है और वह अभी भी उस ट्वीट पर कायम है।
ट्रोल होने पर कहा, मैं किसी से डरती नहीं
"मैं हमेशा सच बोलती रहूंगी और सच लिखती रहूंगी, अगर आप लोग सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें, नहीं तो सच सुनने की आदत डाल लें"
F.I.R से डर नहीं लगता साहिबा इन तबलीगी जमात वालों से लगता है। https://t.co/2J091AwQVA
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020
उन्होंने ट्रोल होने कहा कि वह किसी से डरती नहीं। सोशल मीडिया पर ट्रोल, धमकियां और गली देने से मैं डरती नहीं मै जायरा वसीम नहीं, जो धमकियां सुन घर में बैठ जाउंगी। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेंगी।