Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट स्वास्थ्य

तब्लीग़ी जमात में से 9000 लोग चिन्हित : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में अभी तक कुल 1965 केस सामने आये हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस ने अपना पाँव तेजी से भारत देश में फैलाया है। इन 24 घंटो में भारत के कुल 12 मौत हुई है। इस 12 मौत से देश भर में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

सभी धर्म के लोग करें सहयोग

Pictures : different religions in india | Different Religion ...स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बतलाया कि तब्लीग़ी जमात में से करीब 9000 लोगों की पहचान की गई है जो तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके प्राथमिक संपर्क में आए हैं। इनमें से करीब 1306 लोग विदेशी हैं बांकि भारतीय हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि निजामुद्दीन के मरकज से निकले करीब 400 लोग कोरोना संक्रमित हैं। तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में से 1804 क्वॉरंटाइन किया गया है।साथ ही साथ लव अग्रवाल ने कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है। इस लड़ाई में सभी धर्म के लोग सहयोग करे। सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करे। लॉक डाउन का राज्य सरकारें सख़्ती से पालन करे।

बिहार में नहीं रुक रहा कोरोना 25 हुई संख्या

prepare 150 bed hospital in rmri hospitalबिहार में कोरोना का कहर काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुरे भारत भर में लॉक डाउन है लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। इसके बाबजूद बिहार में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिल गयी है। इस नए मरीज के मिलने से बिहार में अब संख्या 25 हो गयी है। इस महिला के बारे में बतलाया जा रहा है कि वह गया से थी। आरएमआरआई के निर्देशक ने इस बात की पुस्टि की है। हलाकि इस से पूर्व आरएमआरआई में दूसरे राउंड में भी सभी सैम्पल नेगेटिव,कुल 92 सैम्पल में सभी नेगेटिव, पाए गए थे। हलाकि कुछ देर पहले ही मुंबई के धारावी में कोरोना से एक मौत हुई है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।