Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

T-20 वर्ल्ड कप स्थगित, आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ!

कोरोना वायरस (COVID19) महामारी के कारण ICC ने T20 वर्ल्ड को रद्द कर दिया है। इसको लेकर आज एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भाग लेने वाले सभी देशों ने कोरोना महामारी को देखते हुए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया। अब यह टूर्नामेंट 2021 में अक्टूबर-नवंबर में होगा।

आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके मेजबानी की असमर्थता जाहिर की।

विदित हो कि टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक आयोजित होना था। भारत ने इसी समय में केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यूएई में आईपीएल (IPL) का आयोजन करवाना चाहती है।

आईपीएल के आयोजन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद थी कि टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाएगा, जिससे कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन हो सके। इससे पहले आईपीएल के आयोजन में कोई बाधा न हो इसलिए एशिया कप को रद्द किया जा चुका है। अब T-20 वर्ल्ड कप रद्द होने के बाद आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ होता दिख रहा है।