सिलेबस को लेकर आमने-सामने JDU-BJP : नई शिक्षा नीति बनेगी तो सबको आना पड़ेगा एक छत के नीचे- नवीन
पटना : देश समेत बिहार में दिनों CBSE पाठ्यक्रम (CBSE Syllabus) में बदलाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। बिहार में विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष भी इसको लेकर आमने-सामने है। इसे लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि सिलेबस में बदलाव की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। पाठ्यक्रम में जो बदलाव किया गया है उसका कोई औचित्य नहीं है। साथ ही विजय चौधरी ने यह भी कहा था कि बिहार में इस तरह का कोई भी बदलाव नहीं होगा। इतिहास के बारे में सभी को जानना चाहिए, यह शिक्षा देश और समाज का अभिन्न हिस्सा है।
नई शिक्षा नीति बनेगी तो सबको एक छत के नीचे आना पड़ेगा
विजय चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारतीय इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था। इसलिए नई पीढ़ी को सही शिक्षा देने की जरूरत है। बिहार में परिवर्तित सिलेबस लागू नहीं करने को लेकर चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नवीन ने आगे कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री से इस विषय पर चर्चा होगी, नई शिक्षा नीति बनेगी तो सबको एक छत के नीचे आना पड़ेगा।
इन विषयों को लेकर है विवाद
मालूम हो कि विवाद का कारण यह है कि सीबीएसई ने सिलेबस में बदलाव करते हुए 11वीं और 12वीं के सिलेबस से इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को हटा दिया है, जिसमें अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्य के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास, गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीतयुद्ध के दौर और औद्योगिक क्रांति से संबंधित अध्याय शामिल हैं।
इतने टॉपिक्स की करनी होगी पढ़ाई
बता दें कि जिस पाठ्यक्रम को कोरोना के कारण कम किया गया था, उसी में सीबीएसई ने फिर से बदलाव कर विद्यार्थियों को टेंशन दे दिया है। 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में बदलाव किया गया है। सीबीएसई ने फिर से पुराने सिलेबस को लागू कर दिया है। बता दें कि लागू हुए नए सिलेबस के मुताबिक 10वीं में 25 नए टॉपिक्स और 12वीं में 30 नए टॉपिक्स को जोड़ा गया है। ये सारे टॉपिक्स सत्र 2022-23 के लिए निर्धारित किया गया है। नए-पुराने टॉपिक्स को मिलाकर सीबीएसई के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस का भार अधिक हो गया है। 12वीं में अब छात्रों को 75 टॉपिक्स पढ़ने होंगे। वहीं, 10वीं में कुल 85 टॉपिक्स पढ़ने होंगे।