पटना : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार में लैब टेक्नीशियन और ANM के 600 पदों पर बहाली निकली है। संविदा के आधार पर लैब टेक्नीशियन और ANM के पदों पर बहाली होगी। ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार में लैब टेक्नीशियन के 100 पदों और एएनएम के 500 पदों पर बहाली की जाएंगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई है। 20 जनवरी 2020 तक होगी इच्छुक अभ्यर्थी लैब टेक्निशियन और एएनम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लैब टेक्निशियन के लिए अभ्यर्थियों के पास 10+2/आईएससी (बायोलॉजी) के साथ मेडिकल लेबोरेटरी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ANM अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का एएनएम ट्रेनिंग कोर्स के साथ बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य है।
बहाली के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी। उसके बाद शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर उनकी मेधा सूची तैयार की जाएगी।
Nisha bharti