Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

स्वास्थ्य महाकुंभ का बक्सर में फिर हो आयोजन : राज्यपाल

बक्सर : राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बहुत ही जरूरी है। स्वास्थ्य ठीक होगा तभी हम कुछ बेहतर कर सकते हैं। इस तरह की महाकुंभ की आवश्यकता है। जिससे लोगों में जागरूकता आए। निश्चित तौर पर सभी समस्याओं का हल हो रहा है। शीघ्र सम्पन्न भारत का निर्माण होगा।
राज्यपाल महोदय शनिवार को किला मैदान में स्थानीय सांसद केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी की पहल पर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर लगे स्वास्थ्य महाकुंभ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने जन कल्याण के लिए सभी को संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि जो दूसरे की पीड़ा को दूर करने के लिए प्रयास करता है वही सच्चा मानव है। इस तरह के स्वास्थ्य महाकुंभ से जरूरतमंदों को विशेष लाभ पहुंचता है।

स्वास्थ्य महाकुंभ एक सराहनीय प्रयास : रामकृपाल

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री राम कृपाल यादव ने कहा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ जागरूकता लाने के लिए महाकुंभ का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने वृहत पैमाने पर महाकुंभ लगाए जाने के लिए स्थानीय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत का भी जिक्र किया।

शरीर जन कल्याण के लिए, सदुपयोग हो : चौबे

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह मानव शरीर एक न एक दिन पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। शरीर का सदुपयोग होना चाहिए। जन कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है। लेकिन यह तभी संभव है जब हम अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे। बेहतर स्वास्थ्य बढ़कर कुछ भी नहीं निरोगी काया ही सबसे बड़ा सुख है। आयुष्मान भारत जैसी योजना से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति का उदय हुआ है। अब आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के लोगों को अपने परिजनों के इलाज के लिए जमीन जायदाद गहना नहीं बेचना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बच्चों में बदलाव हुए। इसका असर पूरे देश में देखा जा रहा है।

10,000 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न बीमारियों का चिकित्सीय परामर्श लिया है। 10,000 से अधिक लोगों ने स्वस्थ महाकुंभ में लाभ उठाया है। इस महाकुंभ में दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, कोलकाता, मैसूर, बेंगलुरु, लंदन डॉक्टर आए हुए थे। सभी ने चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ इलाज के लिए भी निरंतर संपर्क में मे रहेंगे। उन्हें महत्वपूर्ण परामर्श देते रहेंगे।

चित्रकला भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने स्वच्छ व स्वस्थ बक्सर विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस में करीब 200 से अधिक बच्चे शामिल हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया।