स्वाभिमान की रक्षा करना किसी भी दृष्टि से गलत नहीं- सच्चिदानंद राय
चम्पारण : बिहार संपर्क यात्रा के दौरान निर्दलीय एमएलसी ई सच्चिदानंद राय रविवार को चम्पारण पहुंचे थे। स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि स्वाभिमान की रक्षा करना किसी भी दृष्टि से गलत नहीं है। उसी प्रकार अधिकार की रक्षा करना या अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना भी गलत नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मैंने वह सब कुछ किया, जो उचित होता था। लेकिन, चुनाव के ऐन मौके पर बिना मेरी गलती बताए, मुझसे बातचीत किए बिना मेरी टिकट काट दी गई। इसे नैतिकता नैसर्गिक की न्याय की दृष्टि से उचित नहीं कह जा सकता। पार्टी किसी व्यक्ति के पसंद या नापसंद से नहीं चलती। मुझे स्वाभिमान है कि मैं उस परंपरा से हूं, जो भगवान परशुराम से शुरू होती है। राय ने कहा कि पुरुषार्थ करना और न्याय के साथ स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन करना हमारे रक्त में हमारे व्यवहार में रचा बसा है।
राय हरिशंकर शर्मा सभागार, भुमिहार-ब्राह्मण छात्रावास श्रीकृष्ण नगर, मोतिहारी में अभिनन्दन एवं सामाजिक गोष्ठी कार्यक्रम में राय केशव शर्मा , वशिष्ठ शुक्ला, विनोद शर्मा, गुड्डु सिंह, रायसुन्दर शर्मा, ब्यास सिंह, संजीव सिंह, मिथिलेश सिंह, रीपू सिंह, राकेश मिश्रा, विनय सिंह मुखिया रघुनाथपुर ( प्रखण्ड – तुरकोलिया ), ओमप्रकाश मिश्रा, मनीष सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, विश्वम्भर तिवारी मुखिया भादा पंचायत, मंटू तिवारी उपस्थित थे।