नयी दिल्ली: विपक्ष से सहमति बनने और निलंबित 4 कांग्रेस सांसदों का सस्पेंशन खत्म होने के बाद आज लोकसभा की कार्यवाही पटरी पर लौट आयी। हंगामे के बीच सदन ने कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके साथ ही विपक्ष और सरकार के बीच का गतिरोध भी समाप्त हो गया और सदन में महंगाई पर बहस भी शुरू हो गई है।
लोकसभा के चालू मानसून सत्र में पिछले कई दिनों से काम नहीं हो पा रहा था। विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाने और आसन की अवमानना करने के कारण कांग्रेस के मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की पहल पर आज गतिरोध समाप्त हुआ और लोकसभा सुचारू रूप में चलने लगी।




