सुषमा को याद कर नीतीश मर्माहत, प्रेरणा देगा मुस्कुराता चेहरा

0

पटना : पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के अचानक निधन से देश के साथ—साथ बिहार में भी शोक की लहर दौड़ गई है। राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत बिहार के अनेक नेताओं ने सुषमा स्वराज के निधन को देश के साथ ही बिहार के लिए भी अपूरणीय क्षति बताते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।

नीतीश कुशल वक्ता बताया, गवर्नर भी शोकाकुल

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जहां सुषमा स्वराज को अत्यंत लोकप्रिय और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण नेता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुषमा जी एक प्रखर वक्ता और कुशल नेता थीं। उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए नीतीश ने कहा कि देश हित और लोक कल्याण के लिए उनके किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। उनकी कमी खलेगी। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा जी जब 1977-80 के बीच जॉर्ज फर्नांडीस के साथ मुजफ्फरपुर आईं थीं, तभी से वे उनके फैन हो गए थे। उनका जाना हम सबको काफी खलेगा।

swatva

पासवान, गिरिराज, चौबे ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने ट्वीट के माध्यम से सुषमा स्वराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा कि उनके निधन से वे स्तब्ध हैं। उनका असामयिक निधन देश और खासकर बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि सुषमा स्‍वराज का निधन झकझोर देने वाली खबर है। यह ख़बर तो सदमा दे गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वे निशब्द व स्तब्ध हैं। सुषमा स्‍वराज को विलक्षण प्रतिभा की धनी, कुशल संगठनकर्ता, ओजस्वी वक्ता लोकप्रिय जन नायिका बताते हुए उन्‍होंने कहा कि उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here