Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

सुषमा जी के अचानक जाने से प्रधानमंत्री, राहुल, लता सभी स्तब्ध!

नयी दिल्ली : भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात नयी दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को निजी क्षति बताया और कहा कि यह देश उन्हें हमेशा याद करेगा। सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

सुषमा जी का निधन निजी क्षति : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सुषमा जी का निधन निजी क्षति है। उन्होंने देश के लिए जो किया, उनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।”

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने सुषमा को बेहतरीन प्रशासक करार दिया। उन्होंने लिखा, “एक शानदार प्रशासक, सुषमा जी ने जिस किसी मंत्रालय का प्रभार संभाला वहां उन्होंने ऊंचे मानडंद स्थापित किए। दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। बतौर मंत्री हमने उनकी दयाभावना को भी बखूबी देखा कि किस तरह से उन्होंने दूसरे मुल्कों में फंसे भारतीयों की मदद की।”

आगे प्रधानमंत्री ने लिखा कि आज भारतीय राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है। भारत अपने उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है। सुषमा जी अपनी तरह की अलग महिला थीं, जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं। मालूम हो कि सुषमा स्वराज ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं।

सुषमा जी असाधारण राजनेता थीं : राहुल गांधी

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज जी के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे एक असाधारण राजनेता थीं। बेहतरीन सांसद और वक्ता थीं। मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे’।

हमारी विदेश मंत्री हमेशा याद आयेंगी : लता मंगेशकर

सुर साम्राज्ञी मंगेशकर ने भी सुषमा जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज जी के अचानक चले जाने से स्तब्ध हूं। वे एक प्रभावशाली और ईमानदार नेता थीं। वे संवेदनशील थीं। उन्हें संगीत और कविता की समझ थीं। वे मेरी दोस्त थीं। हमारी विदेशमंत्री हमेशा याद आएंगी’।