Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

रास के माध्यम से सुशील मोदी का राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश, मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

पटना: रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार से खाली हुई राज्यसभा सीट भाजपा के पास रहेगी। राज्यसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के नाम पर स्वीकृति दी है। यानी अब सुशील मोदी केंद्र की राजनीति करेंगे।

जानकार बताते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ संगठन को भविष्य में योग्य व अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए काफी विचार-विमर्श के बाद सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जब नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया था तो कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं, संगठन के जानकारों का कहना है कि भाजपा बिहार में अगली पीढ़ी के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। पिछले दिनों लालू यादव के टेलीफोन प्रकरण को मजबूती के साथ उजागर कर सुशील कुमार मोदी ने यह साबित कर दिया था कि वे संगठन के लिए संकटमोचक व आवश्यक हैं।