Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

सुशांत सिंह एवं उनके परिवार को मिले न्याय- अश्विनी चौबे

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि सुशांत सिंह एवं उनके परिवार को न्याय मिले इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को जांच की गति तेज करनी चाहिए। पूरा देश यह जानना चाहता है कि आखिर वह कौन सी परिस्थिति थी, जिस वजह से होनहार अभिनेता सुशांत सिंह ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

उन्होनें कहा कि बिहारवासी आज भी उनके निधन के सदमे से उभरे नहीं है। पूरे देश के लोग अपने इस होनहार अभिनेता को चाहते थे। महाराष्ट्र सरकार को जांच की गति तेज करनी चाहिए ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत अभिनेता के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम मुंबई में डेरा डाले हुए है।

बिहार पुलिस की टीम रिया पर पटना में ब्लैकमेल, धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद इन्वेस्टिगेट करने वहां पहुंची है। उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। मामले में रिया, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और 2 मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है।