पटना : बिहार चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांटे की टक्कर के बीच सभी को बेसब्री से इस बात इंतजार है कि रुझानों का मीटर किस तरफ झुकता है— लालटेन या तीर, बिहार में किसकी सरकार होगी। तेजस्वी करेंगे सत्ता की अगुआई या फिर नीतीश का होगा नेतृत्व।
158 सीटों पर मिल रहे शुरुआती रुझानों के मुताबिक एनडीए 78 तो महागठबंधन 75 सीटों पर आगे चल रहा है। लोजपा दो सीट और अन्य तीन पर आगे चल रहे हैं। राजधानी पटना के एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा और पर्यवेक्षकों की निगरानी में खोला गया। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। बिहार में सभी जिलों में काउंटिंग सेंटर्स पर पारामिलिट्री फोर्स की 19 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा सभी मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू कर दिया गया है।