नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज नवादा समाहरणालय में दिनभर गहमागहमी रही। आज कुल 30 प्रत्याशियों ने नवादा लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरा। इनमें सबसे चर्चित नाम दो रहे—एनडीए की ओर से लोजपा के चंदन कुमार और महागठबंधन की ओर से विभा देवी। श्री चंदन कुमार लोजपा नेता सूरजभान सिंह के भाई हैं, जबकि राजद की विभा देवी सजायाफ्ता आरजेडी के पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। अभ्यर्थियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग के आदेशानुसार आज दिन के 3ः00 बजे तक पर्चा दखिल करने का अंतिम समय था। आज नाम निर्देशन के लिए नाजीर रसीद कटवाने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 30 है, जिसमें से मात्र 18 अभ्यर्थियोंने अपना नामांकन दाखिल किया।
जिनका नाम निम्न प्रकार है :- 1.विष्णुदेव यादव, बहुजन समाज पार्टी, 2. तुलसी दयाल, आम जनपार्टी सेक्यूलर, 3. आदित्य प्रधान पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), 4. रंगनाथाचार्य निर्दलीय, 5. विजय राम मूल निवासी समाज पार्टी, 6. निवेदिता सिंह निर्दलीय, 7. प्रो0 के0बी0 प्रसाद निर्दलीय,8. राकेश रौशन निर्दलीय, 9. राजेश कुमार निर्दलीय, 10. संजय प्रसाद भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी, 11. मोकीमउद्दीम राष्ट्रीय उलमा काउंसिल पार्टी, 12. अखलाकुर रहमान बहुजन मुक्ति पार्टी, 13. नवीन कुमार नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी, 14. नीरज लाल यादव निर्दलीय, 15. चन्दन सिंह एन0डी0ए0, 16. वीभा देवी राष्ट्रीय जनता दल, 17. नरेष प्रसाद निर्दलीय 18. चन्दन कुमार निर्दलीय। इन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा दिनांक 26.03.2019 को की जायेगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity