Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की रथयात्रा पर लगाई रोक, कोरोना में इजाजत दी तो…

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने रथ यात्रा से जुड़ी सभी गतिविधियों को रोकते हुए कहा कि ‘अगर हम इस साल यात्रा की अनुमति देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।’

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस वर्ष रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के उस अनुरोध को भी खारिज कर दिया कि मंदिर प्रबंधन को नियमों का पालन करते हुए कुछ रस्में निभाने के लिए छूट दी जाए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमने ऐसे मामले देखे हैं कि अगर हम थोड़ी सी भी छूट दें तो भी लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो जाएंगे। इसलिए हम इस साल कुछ भी … कुछ भी नहीं होने देंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश ओडिशा के एक एनजीओ द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में अदालत को बताया गया था कि रथ यात्रा में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं। कोरोना महामारी के बीच यदि इस साल ऐसा हुआ तो परिणाम भयावह होंगे।