Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मधुबनी

सुपरवाइजर के अपहरण के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने कुख़्यात अपराधी नंदलाल यादव को दबोचा

मधुबनी : जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल नंदलाल यादव को पुलिस ने सड़क निर्माण में लगे सुपरवाइज़र के अपहरण के कुछ ही घंटों के बाद दबोच लिया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य की छानबीन व सुपरवाईजर की तलाश में जुट गई है।

जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी में एनएच-104 का निर्माण चल रहा है, निर्माण कार्यों में लगी एजेंसी बीएससीपीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सुपरवाइजर अशोक कुमार सिंह का आज शनिवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। इलाके में दहशत बनाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने तबतोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। दो की संख्या में आए अपराधियों ने कंपनी की चार पहिया गाड़ी का इस्तेमाल किया और सुपरवाईसर का अपहरण कर निकल गए।

इस संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी से नरहिया एनएच-104 का निर्माण कार्य चल रहा है। आज दोपहर करीब दो बजे दो की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बलपर सुपरवाइजर को अगवा कर लिया। सुपरवाइजर को कहीं छुपाकर एकअपहर्ता वापस जयनगर की ओर उसी वाहन से लौट रहा थे जिससे घटना को अंजाम दिया।

लौटे समय रास्ते में पुलिस की गाड़ी देख अपहरणकर्ता सकते आ गए एक पहरणकर्ता ने एक हाथ से गाड़ी का स्टीयरिंग संभालते हुए दूसरे हाथ से अपर थानाध्यक्ष पर पिस्तौल तान दी। जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने भी अपहर्ता को निशाने पर ले लिया। इस बीच अपहर्ता का वाहन पर अनियंत्रित हो पुलिस की गाड़ी से जा टक्कराई। मुस्तैद जवानों ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नंदलाल यादव के रूप में हुई है।

शातिर नंदलाल यादव कई घटनाओं में वांछित है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अपहर्ता पुलिस से कुछ समय मांग रहा था। ताकि, सुपरवाइजर के बारे में बता सके। मगर, इसे चालाकी समझ पुलिस ने मौका नहीं दिया। बताया जाता है कि नेपाली इलाके में सुपरवाइज को छुपाया गया है। वहीं घटना के पीछे रंगदारी की बात सामने आ रही है।

सुमित राउत