पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने कोर्ट हाजत से दो कैदियों के फरार होने के मामले में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मोतीहारी/चम्पारण (Motihari/East Champaran/ suspended 7 policemen) : पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाई कोर्ट हाजत से दो कैदियों के फरार होने के मामले में की गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक की कार्यवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लम्बे समय के बाद एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के सामूहिक निलम्बन की कार्यवाई इस जिला में कई गयी है।
पिछले दिनों शराब मामले में गिरफ्तार दो कैदी मोतीहारी कोर्ट हाजत से भाग गए थे। घटना की जांच का जिम्मा एसपी ने सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता को दिया था। सदर डीएसपी के जांच में हाजत प्रभारी सहित सभी सातों पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही इस मामले में सामने आई थी। कोर्ट हाजत से भागे कैदी शराब तस्करी के मामले में विचाराधीन थे। फरार दोनों कैदी हरियाणा के रहने वाले बताए जाते हैं। इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों ने दोनों कैदियों के भाग जाने की ससमय सूचना भी अपने वरीय पुलिस अधिकारियों को नहीं दी थी। जांच में उनकी यह कार्यवाई अनुशासनहीनता मानी गयी।
सदर डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जिन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है,उनमें सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना राम, हवलदार चंद्रमा राय, सिपाही 1581 बलिराम सिंह, सिपाही 1580 दिगंबर कुमार, सिपाही 481 सूर्य देव प्रसाद, सिपाही 404 मुन्ना कुमार एवं सिपाही 386 रामाकांत प्रसाद शामिल हैं।
उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अपनी ड्यूटी के दौरान अक्सर लापरवाही की बनने वाली सुर्खियों पर अंकुश लगने की संभावना है।