सुपौल में भीड़ का मंत्री पर हमला, गाड़ी बैक कर भागे

1

सुपौल : नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री रमेश ऋषिदेव की गाड़ी पर आज सुपौल के करियो इलाके में भीड़ ने पथराव कर दिया। हमले में मंत्री जी तो बाल—बाल बच गए, लेकिन उनकी स्कॉर्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों के गुस्से को देखते हुए मंत्री जी को अपनी गाड़ी बैक कर दूसरे रास्ते से वहां से भागना पड़ा। उधर अनियंत्रित भीड़ और उग्र होकर आगजनी पर उतर आई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव की मतगणना में धांधली को लेकर सुपौल—सिंघेश्वर मार्ग पर स्थित करियो में लोगों ने सड़क जाम कर रखा था। इसी बीच मंत्री जी की गाड़ी वहां पहुंची और जाम में फंस गई। सड़क जाम में फंसे मंत्री रमेश ऋषिदेव की स्कॉर्ट गाड़ी के जवान जाम हटाने को बोले। इसपर लोग भड़क उठे और गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख मंत्री रमेश ऋषिदेव ने अपनी गाड़ी बैक कराई और दूसरे रास्ते से निकल गए।

swatva

supaul  furious supporters of candidate who lost in pacs election caused ruckus police opened air fi

उधर मंत्री के निकल जाने के बाद भीड़ और उग्र हो गई। लोग आगजनी करने लगे। मौके पर स्थानीय समेत दूसरे थाने की भी पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन भीड़ का तांडव जारी रहा। इसके बाद पुलिस को वहां फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग की अभी ज्यादा तफसील पता नहीं चली है। पुलिस अभी भी हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here