सुमो ने किया साफ, नीतीश ही बिहार एनडीए के कैप्टन

0

पटना : बिहार एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सियासी खटपट पर आज बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह कहकर विराम लगा दिया कि नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कैप्टन हैं। सुशील मोदी ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि जब हमारे कैप्टन चौके और छक्के लगा रहे हैं और विरोधियों को हरा रहे हैं तो बदलाव का सवाल ही कहां उठता है।

मालूम हो कि भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने हाल ही में नीतीश कुमार को भाजपा के लिए सीएम की कुर्सी खाली करने की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़कर केंद्र की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। इस बयान के बाद बिहार एनडीए में हड़कंप मच गया। जेडीयू नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि संजय पासवान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उनका बयान एनडीए गठबंधन को असहज करने वाला है।

swatva

क्या कहा सुशील मोदी ने

सुशील मोदी ने जारी राजनीतिक बहस पर विराम लगाते हुए ट्वीट किया कि ‘नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कैप्टन हैं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के कैप्टन रहेंगे। जब कैप्टन चौके और छक्के लगा रहा हो और विरोधियों को हरा रहा हो तो बदलाव का सवाल ही नहीं उठता है।’
बिहार में अभी जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा में एक अर्से से बिहार में अपने पैर पर और अपने दम पर सत्ता में आने की बहस चल रही है। एनडीए की ताजा सियासी उठापटक को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here