सुमन मुखर्जी को नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ सम्मान, बचपन से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त
भारतीय शास्त्रीय गायक सुमन मुखर्जी जी को नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ से सम्मानित किया गया।उनको “नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्राइड अवार्ड” से सम्मानित किया गया। सुमन जी अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता,पिता,अपने गुरुजी, अपने सभी सम्मानिय टीचर्स और अपने चाहनेवाले को दिया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के संगीत शिल्पी सुमन मुखर्जी को संस्कार भारती के अंतर्गत गाजियाबाद के ‘द साज़ म्यूजिक हब’ द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में पहला स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा सुमन मुखर्जी जी के शास्त्रीय संगीत की परफॉर्मेंस को MINISTRY OF CULTURE GOVT OF INDIA के ‘WZCC और SHOOBH ग्रुप वेलफेयर सोसाइटी से मान्यता भी मिली है।
बचपन से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त
पश्चिम बंगाल के शास्त्रीय गायक सुमन मुखर्जी ने बचपन से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने पहले उत्पल राय जी,उसके बाद मेहसूर शास्त्रीय गायक पंडित पार्थसारथी देसीकन जी से संगीत सीखा। और अभी पिछले सात साल से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अनोल चटर्जी जी से तालीम ले रहे हैं।सुमन जी ने,बोहोत सारे जातीय स्तर के प्रतियोगिता जैसे “क्लासिकल भोएस ऑफ़ इंडिया”,”महाराष्ट्र अंतर्धवानी”, पूरवाई संस्कृति कला विकाश केंद्र,इत्यादि बोहोत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। सुमन जी को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जावेद अली जी ने अजीवसन अकादमी से हुआ इंटरनेशनल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक सेलेक्ट किया था।
सुमन जी ने बोहोत सारे समानित म्यूजिक कांफ्रेंस जैसे राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन,५०० साल पुराना संगीत घराना डुमरांव ध्रुपद घराना ट्रेडिशन, लय ताल फाउंडेशन,ब्रह्मानंद आर्ट एंड सोल फाउंडेशन, आर्ट्स फ्रॉम इंडिया न्यूयॉर्क,संगीत कला केंद्र आगरा,स्वर साधना समिति महाराष्ट्र,मैं परफॉर्म किया है। सुमन जी को बोहोत सारे सम्मान जैसे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा प्रतिभा सम्मान,शैलाश्री सम्मान,राजीव गांधी नेशनल अवॉर्ड,स्वामी विवेकानंद अवार्ड, नाद साधक उपाधि, इत्यादि से नवाजा जा चुका हैं। सुमन जी ने ,न्यूज 18 बंगला,कोलकाता टीवी,हाई न्यूज बांगला, रुपोषी बंगला, कैलिफोर्निया टीवी अमेरिका इत्यादि काफी सारे टीवी चैनल में परफॉर्म किया हैं। सुमन जी ने अपने मास्टर्स की पढ़ाई शास्त्रीय संगीत में सम्मानीय रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी कोलकाता से फर्स्ट क्लास फर्स्ट मार्क्स के साथ पूरी की है और पूरे यूनिवर्सिटी में उन्होंने सप्तम स्थान प्राप्त किया। हाल ही में भारत के शान पद्मश्री सोनू निगम जी ने सुमन का गाना २ बार अपने सोशल चैनल से शेयर किया।