काबुल में रूसी दूतावास पर सुसाईड अटैक, दो राजदूतों समेत 25 मारे गए

0

नयी दिल्ली: आतंकी हमलों से जर्जर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सोमवार को वहां रूसी दूतावास पर हुए एक आत्मघाती हमले में दो रशियन राजदूतों समेत कुल 25 लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक लोग घायल हो गए हैं। हमले से वहां की तालिबान सरकार भी हिली हुई है। इसके बाद काबुल में भारतीय दूतावास को लेकर वहां मौजूद इंडियन डिप्लोमैट काफी डरे हुए हैं।

भारतीय दूतावस पर भी हमले का अंदेशा

फिलहाल तालिबान ने भारतीय दूतावास की सुरक्षा काफी बढ़ दी है क्योंकि जो थोड़ी-बहुत मदद अफगानिस्तान तक पहुंच रही है वह मानवीय आधार पर भारत ही कर रहा है। बताया जाता है कि हमला काबुल के दरुल अमन इलाके में हुआ है जहां रूसी दूतावास स्थित है। दूतावास के गेट पर जब आत्मघाती हमलावर पहुंचा तब वहां तैनात तालिबान के गार्ड्स ने उन्हें पहचान लिया और उसे गोली भी मारी। लेकिन तब भी ब्लास्ट हो गया।

swatva

ऐंबेसी गेट पर हमलावर ने खुद को उड़ाया

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस खुरासान ने ली है। रूस और भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान हुकूमत आने के बाद अपने दूतावास वहां खोले हैं। रूसी मीडिया ने इस आत्मघाती हमले में अपने 2 कर्मचारियों के मारे जाने की बात कही है। बाकी जो मारे गए हैं वे सभी तालिबान गार्ड और लोकल लोग व कर्मी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here