अचानक बिगड़ी तेजप्रताप की तबीयत, देखने पहुंचे तेजस्वी व राबड़ी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के 9 वें दिन बिहार के दो मुख्य गठबंधन में से एक महागठबंधन आज शाम 4 बजे के बाद सीटों की घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। इस पर अंतिम मुहर लग गई है। शाम 4 बजे के बाद महागठबंधन के नेता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस प्रेसवार्ता में राजद नेता तेजस्वी यादव तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह शामिल होंगे। साथ ही दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माधयम से कांग्रेस नेता शामिल होंगे।
इसको लेकर अभी राबड़ी आवास पर राजद तथा महागठबंधन के अन्य सहयोगी के दलों के नेताओं का जुटान हो रहा था। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्थिति गंभीर है, डॉक्टरों की एक टीम आवास पहुँच चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यम्नत्री राबड़ी देवी भी तेजप्रताप के आवास पहुँच चुकी हैं। बेहतर इलाज के लिए अस्पातल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया गया है।
हालांकि, अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि तेजप्रताप के साथ क्या है। बस इतनी जानकारी मिली है कि वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद आना-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया है।