Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सूबेदार जी पुस्तक ‘ दीर्घतमा’ का लोकार्पण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समझने का एक सुगम जरिया

पटना : विधान परिषद सभागार में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी की पुस्तक ‘ दीर्घतमा’ का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया मौजुद रहे।

हर सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता को पढ़ना चाहिए

इस पुस्तक का लोकार्पण करते हुए भीखुभाई दलसानिया ने कहा कि जो लोग अपनी विरासत को याद रखते हैं, अपनी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति गौरव का भाव रखते हैं उन्हें समय मिटा नहीं सकता। हमारे देश में अक्रांता आते रहे पर एक ऐसी धारा हमेशा विद्यमान रही जिसने सांस्कृतिक विरासत को मिटने नहीं दिया। सूबेदार जी ने अपनी पुस्तक में भारत के गौरवशाली सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया है। इसे हर सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता को पढ़ना चाहिए। यह पुस्तक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समझने में एक सुगम जरिया साबित हो सकता है।

ऐसी पुस्तकों के विमोचन से बढ़ता है सभागार का सम्मान

वहीं, विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय अवधेश नारायण सिंह ने कहा की ऐसी पुस्तकों के विमोचन से हमारे सभागार का सम्मान बढ़ता है और मैं चाहूंगा कि सूबेदार जी इसी तरह की और भी किताबें लिखें और इसी सभागार में उसका विमोचन हो।

वहीं, मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ बालमुकुंद पांडे ने कहा कि आजादी के बाद जिन लोगों को इतिहास को सही तरीके से पेश करने की जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने अपनी विचारधारा के अनुरूप इतिहास को तोड़ने मड़ोरने का कार्य किया। यह हमारी पीढ़ी के प्रति एक बहुत बड़ा अपराध था। आज समय आ गया है कि उन गलतियों को सुधारा जाए। आज अपने सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सही स्वरूप में अपनी पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। इस महती कार्य में दीर्घतमा जैसी पुस्तकों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह पुस्तक भारतीय संस्कृति की इनसाइक्लोपीडिया के समान है ।

इस कार्यक्रम का आयोजन मुकुंदराव शोध संस्थान द्वारा किया गया था । इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सामाजिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बिहार के तमाम प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। उपस्थित प्रमुख लोगों मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह मोहन सिंह ,दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप जी , गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा ,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ,ई.सत्येन्द्र सिंह , विधान पार्षद अनिल शर्मा ,भाजपा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ,साध्वी लक्ष्मी माता,पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल,सोनपुर के पूर्व नगर पार्षद विनोद सम्राट , आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया, वहीं ध्न्यवायद प्रस्ताव गया के पूर्व सांसद रामजी मांझी ने किया।