पटना : पुलिस मुख्यालय पूरे रौ में है। पिछले चार महीनों से चल रही समीक्षा के बाद राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 500 थानेदारों को उनके सर्विस बुक के आधार पर लाईन हाजिर कर दिया गया है। सभी जिला के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया था कि वैसे थानेदारों को चिन्हित करें जो कर्तव्य मेें लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता के लिए बदनाम रहें हों और इसके बावजूद, किसी प्रकार थानेदारी कर रहें हों।
16 डीएसपी पर लटकी तलवार
विभिन्न जिला के कप्तानों ने सूची बनायी जिनमें राज्य के 500 थानेदार शंट कर दिये गये। यही नहीं, पटना के सचिवालय थानेदार सहित 19 एसएचओ की कुर्सी आज छिन गयी। उन्हें भी लाईन हाजिर किया गया है।
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 16 डीएसपी पर अनुशासन की तलवार लटक रही है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन डीएसपी पर कार्रवाई के लिए सिफारिश कर दी गयी है। शेष 13 के कार्यों व उनके पदाधिकारियों द्वारा की गयी टिप्पणी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।