Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गोपालगंज बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सख्त हुए मंत्री, कहा – खनन विभाग में नहीं चलेगी अफसरशाही और माफियागिरी

गोपालगंज : बिहार में हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए सूबे के खनन मंत्री जनक राम लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अब खनन माफियागिरी नहीं चलेगी।

रविवार को गोपालगंज पहुंचे खनन मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार में अब किसी भी कीमत पर अवैध बालू खनन और मिट्टी खनन नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही विभाग में अफसरशाही और माफियागिरी भी नहीं चलेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने खनन विभाग को अगले 31 मार्च तक 16 हजार करोड़ रूपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है। इस टारगेट के अनुरूप अबतक 14 हजार करोड़ रूपये की राजस्व की प्राप्ति हो गयी है।

बकाया रकमों को लेकर उन्होंने कहा कि इसलिए लिए जल्द ही बिहार के सभी जिलों के अधिकारिओ को बैठक कर यह टारगेट जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा के जदयू विलय को लेकर कहा कि रालोसपा द्वारा सही समय पर सही निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा कि जो लोग रालोसपा छोड़ कर राजद में शामिल हुए हैं उनको आगामी भविष्य में बहुत बड़ा पछतावा होगा। क्योंकि महागठबंधन को लोकतांत्रिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी है। यहां सिर्फ परिवारवाद चलता है।