पलामू में महाशिवरात्रि पर मस्जिद से पत्थरबाजी, भारी हिंसा, 144 लागू
रांची/पटना : झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के मौके पर तोरणद्वार बनाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। पलामू जिलांतर्गत पांकी के भगत सिंह चौक पर महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार बनाया गया था जिसे दूसरे समुदाय के लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। इसके बाद वहां दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और पास के एक मस्जिद से पत्थरबाजी की जाने लगी। हिंसा में दो बाइक एवं एक घर को आग के हवाले कर दिया गया। पेट्रोल बम फेंके जाने की भी बात कही जा रही है।
तोरणद्वार उखाड़ा, आगजनी, इंटरनेट बंद
जानकारी के अनुसार अब तक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इसमें कई पुलिस वाले भी शामिल हैंं। उन्मादी भीड़ ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले हैं। वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिसे देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। डीसी, एसपी एवं स्थानीय विधायक मौके पर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू कर रखा है लेकिन वहां भारी तनाव व्याप्त है।
गाड़ियां-दुकानें फूंकी, दर्जनों घायल
पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने समूचे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। बढ़ते तनाव को देखते हुए डीसी, एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगे हैं, ताकि विवाद को खत्म कराया जा सके।