Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पथराव और कर्फ्यू, बीजेपी विधायक के घर पर हमला

नयी दिल्ली : राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के बाद जमकर पथराव और आगजनी की खबरे हैं। भीड़ ने पथराव के क्रम में स्थानीय भाजपा विधायक के घर के बाहर भी तोड़फोड़ की तथा वहां खड़ी कई गाडियों और एटीएम के शीशे तोड़ने के बाद उनमें आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया। फिलहाल वहां भारी तनाव के बीच पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां लगातार गश्त लगा रही हैं।

शहर के 10 थाना क्षेत्रों में ‘शूट एट साइट’

जानकारी के अनुसार ईद की पूर्व संध्या पर जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में सोमवार की देर रात से ही झंडा लगाने और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद शुरू हो गया था। तब पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया था। आज मंगलवार को ईद के अलावा परशुराम जयंती और अक्षय तृतिया भी है। यही विवाद आज मंगलवार को तब हिंसक भिड़ंत में बदल गया जब ईद की नमाज के बाद पथराव और आगजनी शुरू हो गई।

लाउडस्पीकर और झंडा लागाने को लेकर विवाद

हिंसक भीड़ ने पहले तो पुलिस पर पथराव किया। फिर भीड़ एटीएम और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों तथा प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी। इसके बाद उन्मादी भीड़ ने लोकल भाजपा विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी और वहां लगी कई गाड़ियों को फूंक दिया।