Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की दीवारों से मिली चोरी की हजारों ऐतिहासिक पांडुलिपियां

नयी दिल्ली: यूपी में सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर जब मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर चला तो उससे कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ गए। कल सोमवार को आजम की यूनिवर्सिटी से जमीन में दबाकर छिपाई गई सरकार की करोड़ों की मशीन मिलने के बाद आज मंगलवार को तो विवि की दीवारों से हजारों बेशकिमती ऐतिहासिक पांडुलिपियां भरभराकर बाहर निकलने लगी। ये सभी पांडुलिपियां चोरी हुईं थी और इन्हें दीवारों तथा लिफ्ट के ऊपर शफ्ट में छिपाईं गईं थी।

सीएम योगी की पुलिस के जौहर यूनिवर्सिटी में बुलडोजर का कार्यक्रम आज मंगलवार को भी जारी रहा। पुलिस ने ओरिएंटल कॉलेज से चोरी गई कई किताबों के मामले में दो आरोपियों अनवर और सालिम को रिमांड पर लिया था। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से ये कीमती किताबें बरामद की। ओरिएंटल कॉलेज का नाम पहले मदरसा आलिया लाइब्रेरी था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन की शह पर किताबें चुराई गई थी। फिलहाल बरामद किताबों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कोर्ट में बतौर साक्ष्य इन्हें पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि अनवर और सालिम सपा नेता आजम खान और उनके बेटे के करीबी हैं।