एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के दो गुर्गे दबोचे

0

नवादा : एसटीएफ की टीम ने दो हार्डकोर नक्सलियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनो हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न के करीबी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नवादा के जंगली इलाका में नक्सलियों से कनेक्शन की आशंका पर तीन लोगों को रजौली बाजार के एक मकान से हिरासत में लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही है। उनमें हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का एक रिश्तेदार भी है।

लेवी की राशि, सेलफोन, पेन ड्राइव बरामद

बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से रुपयों के लेनदेन करते हुए एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। उनके पास से 2 लाख 47 हजार 500 रूपये बरामद की गई है। इसके अलावे 5 सेलफोन पेन ड्राइव डाटा केबल मेमोरी कार्ड आदि जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबीघा खंरौध टोला निवासी सहदेव यादव, हेमजा भारत निवासी बब्लू भुईयां और औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार गौरव शर्मा को हिरासत में लिया गया है। गौरव प्रद्युम्न शर्मा की पत्नी का भतीजा बताया जा रहा है।

swatva

कई अहम जानकारी मिलने की संभावना

एसटीएफ के साथ-साथ एएसपी अभियान कुमार आलोक, रजौली व सिरदला थाना की पुलिस भी अलग-अलग जगह पर छापामारी कर रही है। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक गौरव ने एसटीएफ को बताया है कि फिलहाल जहानाबाद जिले के रुस्तमपुर में रह रहे प्रद्युम्न के बड़े भाई प्रमोद शर्मा ने उसे रुपया लेने के लिए रजौली भेजा था। उसे एक मोबाइल नंबर देकर रजौली में संपर्क करने को कहा था। सहदेव ने बताया है कि झारखंड के कोडरमा के सुमन नामक एक ठेकेदार से 2 लाख दिया था। उस रुपये को गौरव को देने को कहा गया था।
अभी यह भी बात चर्चा में है कि गौरव के पास से बरामद पेन ड्राइव से नक्सलियों के साठगांठ से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे है। पेन ड्राइव में नक्सलियों का परिचय पीडीएफ फाइल में नक्सलियों के स्मारक से संबंधित फोटो आदि मिला है।

जेल भेजे गए दोनों हार्डकोर, पुलिस खंगाल रही डिटेल

रजौली अनुमंडल मुख्यालय से सोमवार को गिरफ्तार हार्डकोर इनामी नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के दोनों सहयोगी को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए दोनों सहयोगी में सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबीघा खरौंध टोला निवासी सहदेव यादव, उसके साथ औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी गौरव कुमार को लेवी के रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था।
गौरव हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के करीबी रिश्तेदार है। इन दोनों को रजौली थाना क्षेत्र के पटना रांची रोड एनएच 31 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पूर्व विधायक सह माकपा के पुर्व प्रदेश सचिव गणेश शंकर विद्यार्थी के मोटर पंप हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 लाख 47 हजार 5 सौ रुपया भी बरामद किया और दोनों का बाइक भी जब्त किया गया। गौरव के पास से नक्सल से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी पुलिस को हाथ लगी है। थानाध्यक्ष के बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी गणेश शंकर विद्यार्थी के मोटर पंप के पास से हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी प्रद्युम्न शर्मा के लेवी के रूपए का लेन देन होने वाला है । सूचना के आलोक में एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व मे एसटीएफ और पुलिस की एक टीम बनाई गई और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

कौन है गौरव, प्रद्युम्न शर्मा से क्या है संबंध

हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा की पत्नी शांति देवी के भाई का बेटा है गौरव जो जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के यहां रहकर उसका काम देखता है। मूल रूप से गौरव औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह गांव का निवासी है। प्रमोद शर्मा की पत्नी शांति देवी अपने भतीजे को अपने साथ रखती है और प्रद्युम्न शर्मा के इशारे पर कई जगहों से लेवी के रुपए वसूल कर अपने बुआ शांति देवी तक पहुंचाता है। गौरव एक पढ़ा-लिखा युवक है। मगध क्षेत्र में किसी भी जगह नक्सल और पुलिस की मुठभेड़ होती हैं तो उसका सारा डिटेल निकाल कर हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा तक पहुंचाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here