STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा गिरफ्तार
पटना : बिहार की राजधानी पटना में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में शामिल कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा के ऊपर आर्म्स एक्ट और यूएपीए एक्ट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं।
बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम ने जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में शामिल कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा को पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुड्डू शर्मा जहानाबाद जिले के करौना थाना क्षेत्र के मोकर गांव का रहने वाला है। यह नक्सलियों के बिहार रीजनल कमेटी का सदस्य भी है।
जानकारी हो कि आज से करीब डेढ़ दशक पहले 13 नवंबर 2005 को हुए बिहार के चर्चित जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में शामिल रहने के कारण पुलिस को कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा की कई दिनों से पुलिस को तलाश थी।
पुलिस की टीम लगातार इसका लोकेशन ट्रैक कर रही थी। आखिकार एक लंबे अंतराल के बाद पुलिस ने इसे दबोच लिया। पकड़े गए कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा से अब एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।