स्टील की दुल्हन बना गांधी सेतु, पश्चिमी लेन तैयार, गडकरी 31 को करेंगे उद्धाटन

0

पटना : उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच महत्वपूर्ण लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन दिन बाद 31 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे। करीब 700 करोड़ की लागत और नई तकनीक से महात्मा गांधी सेतु का लुक पूरी तरह बदल गया है। नए अवतार के साथ महात्मा गांधी सेतु को 31 जुलाई से पहले अब स्टील की दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पश्चिमी लेन पूरी तरह पुराने स्ट्रक्चर को हटा कर बनाया गया है। इसे पूरी तरह से स्टील का बनाया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक भी है। इसके निर्माण में लगभग 3 साल लगे हैं। पश्चिमी लेन का सुपर स्ट्रक्चर लोहे का है लेकिन पुराने पुल के 46 पिलरों का इस्तेमाल इसमें किया गया है।

swatva

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर इस नए लेन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सुशील मोदी सहित कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर रहेंगे। गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच साल 2014 में सहमति बनी थी। अगले महीने पूर्वी लेन को बंद करके उसे भी तोड़ा जाएगा और पश्चिमी लेन की तरह ही बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here