राज्य सरकार ने किया एलान, बस, ऑटो में पान – गुटखा खाने पर रोक 

0

पटना : बिहार सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र के दौरान पान, गुटखा या तंबाकू खाने पर रोक लगा दी है।

परिवहन विभाग द्वारा आदेश के मुताबिक बस, ऑटो, ई-रिक्शा में सफर के दौरान लोगों को पान, तम्बाकू, खैनी और गुटखा खाने पर रोक लगा दी गई है। अगर लोग ये सब खाते पकड़े गए तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही उनपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इसके लिए तमाम जिलों के SP और DM को निर्देश भी जारी किया गया है।

swatva

परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने राज्य के सभी जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को क़ोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कड़ाई से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी वाहन चालक इसका पालन नहीं करेंगे उन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।

संजय अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के दौरान कई एहतियात बरतने की जरूरत है। वर्तमान में लोग बड़ी संख्या में वाहनों से इधर उधर जा रहे हैं ऐसे में वाहन चालकों द्वारा सख्ती नहीं बरती जाएगी तो कोई लोग अगर कोरोना पॉजिटिव होंगे तो ऐसा करने से खतरा और अधिक बढ़ेगा। इसीलिए यह कदम उठाया गया है।

दरअसल, राज्य सरकार द्वारा यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख कर उठाया गया है। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों, ड्राइवर और कंडक्टर के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है।

गाइडलाइन के मुताबिक एक दिन में 50 प्रतिशत यात्री को ही गाड़ियों में बिठाना है। हर यात्री को बिठाने से पहले सेनेटाइज करवाना अनिवार्य है। इन नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं इसके लिए बस और ऑटो स्टैंड में पुलिस की तैनाती भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here