स्टार्टअप : कल से पटना आईआईटी में मास्टर क्लास

0

पटना : युवाओं को राेजगार प्रदाता बनाने के उद्देश्य से शुरू हुये स्टार्टअप को बिहार में बढ़ावा देने के लिए आईआईटियंस की ‘स्टार्टअप मास्टर क्लास’ कल से आईआईटी पटना में शुरू होगा।
आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू किये गये स्टार्टअप मास्टर क्लास 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसके जरिये बिहार के युवाओं को डोमेन विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार लाने के साथ ही अलग-अलग कार्यशालाओं के आयोजन से निवेश का ज्ञान, व्यवसाय की सफलता सुनिश्चित करने की विधि और प्रौद्योगिकी के विकास को समझने में मदद मिलेगी।
एसएमसी के 13वें संस्करण का उद्घाटन कल बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में प्रधानमंत्री कार्यालय में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ गुलशन राय, नीति आयेाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और बिहार में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त रंजीत कुमार एवं अन्य शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here