Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ अवसर पटना बिहार अपडेट

स्टार्टअप : आईआईटी छात्र नए अनुसंधान से समस्याओं का हल निकालें

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आईआईटी के छात्रों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान करने की अपील करते हुये कहा कि नई खोज से राज्य और देश की कई समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। मोदी ने आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किये गये ‘स्टार्टअप मास्टर क्लास’ का आईआईटी पटना के बिहटा कैम्पस में उद्घाटन करने के बाद छात्रों से यह आह्वान किया। उन्होंने उनसे ‘साॅल्व फाॅर बिहार’ और ‘साॅल्व फाॅर इंडिया’ के तहत समस्याओं का हल ढूंढने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रान्ति के लिए तैयार है, उसमें आईआईटी पटना के स्टार्टअप की बड़ी भूमिका होनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईआईटियंस को बिहार की बेहतरी के लिए कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही उन्होंने नव उद्यमियों की सराहना की। उन्होंंने कहा कि बिहार की स्टार्टअप नीति-2016 में 500 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक स्टार्टअप को अधिकतम 10 लाख रुपये का ब्याजमुक्त ऋण 10 वर्षों के लिए प्रदान किया जायेगा।